भाजपा की अगली कार्यकारिणी बैठक 15 और 16 अप्रैल को होगी.सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता में ये बयान दिया.कल हुई भाजपा की कार्यकारिणी बैठक में राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता लाने की बात कही गयी .भारत में मौजूद ऐसे तत्व जो विकास में बाधा पैदा कर रहे हैं उनका हमें डटकर सामना करना है.प्रधानमंत्री मोदी ने सभी भारतियों को सलाम किया है जिन्होनें नोट बंदी पर जारी मुहिम का साथ दिया है.
गरीब और गरीबी चुनाव जीतने का माध्यम नहीं
- रविशंकर प्रसाद ने कल हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का ब्योरा दिया.
- गरीबों को लालच देकर चुनावों में वोट लेने का मकसद राजनीति में नहीं होना चाहिए.
- मध्यम एवं गरीब वर्ग किस तरह मेहनत कर जीवन जीता है इसका अंदाजा प्रधानमंत्री को है.
- राजनीतिक तौर तरीकों और संसाधनों में पारदर्शिता लाने की आवश्यकता है .
भाजपा आलोचनाओं का स्वागत करता है
- पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना हुई है.
- भाजपा के लिए आलोचना स्वागत योगा है.
- हम आलोचनाओं से खुद का आंकलन करते हैं.
- आलोचनाएं भाजपा को विकास के पथ पर ले जा रही हैं.
- हमारी अच्छाई और सच्चाई का लोग समर्थन कर रहे हैं.
- नोट बंदी पर भले ही विपक्ष ने हमारा विरोध किया.
- लोगों ने कठिनाई झेलते हुए भी इस मुहिम का समर्थन किया है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को इस समर्थन के लिए धन्यवाद किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#amit shah starts bjp National Executive Meeting
#bjp national executive meet
#BJP National Executive Meeting starts in delhi today
#Consequences of Demonitization
#law minister ravishankar prasad
#law minister ravishankar prasad reply supreme court justice
#National Executive Meeting in delhi today
#pm modi
#union minister ravishankar prasad
#प्रधानमंत्री मोदी
#भाजपा की कार्यकारिणी बैठक
#भारतीय जनता पार्टी
#रविशंकर प्रसाद
#सूचना प्रसारण मंत्री