बीजेपी पार्टी की बीते दिन हुई संसदीय दल की बैठक के बाद पार्टी के दिग्गज नेता लाल कृष्णा आडवाणी द्वारा एक ऐसी पेशकश रखी गयी जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी नेता हैरान रह गए. अपनी इस पेशकश में उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात करने की बात कही है.
शत्रु अध्यादेश के मामले में बात करने की पेशकश :
- बीते दिन बीजेपी ने अपने सांसदों के साथ मिलकर एक बैठक की थी.
- जिसमे पार्टी के सभी दिग्गज शामिल हुए थे और कई अहम मुद्दों पर चर्चाएँ हुई थी.
- जिसके बाद बाद पार्टी के शीर्षस्थ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने एक पेशकश कर पार्टी नेताओं को चौंका दिया,
- दरअसल उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात करने को तैयार हैं.
- जिसके बाद उनकी इस पेशकश को सुनकर सभी नेता हैरान रह गए थे.
- गौरतलब है कि संसदीय दल की बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तीन अध्यादेशों के बारे विस्तार से बात की थी.
- बता दें कि यह वे अध्यादेश हैं जिन्हें मोदी सरकार अब विधेयक की शक्ल में लाने जा रही है.
- जिनमे से एक अध्यादेश शत्रु संपत्ति के बारे में है.
- जिसके तहत वित्त मंत्री ने सांसदों को जानकारी दी कि सरकार को यह अध्यादेश लाने की ज़रुरत क्यों है.
- बता दें कि उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद राजा महमूदाबाद को लखनऊ,
- साथ ही आसपास की संपत्ति सरकार को उन्हें वापस करने को कहा गया था.
- जिसकी वजह से पैदा हुई विसंगति को दूर करने के लिए सरकार ने अध्यादेश लाने का फैसला किया है.
- जिसके बाद आडवाणी ने इस अध्यादेश को पास करवाने को लेकर यह प्रस्ताव रखा,
- उनके अनुसार यह बेहद गंभीर मामला है, जिसका सीधा असर देश की सुरक्षा से जुड़ा है.
- परंतु केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे इस अध्यादेश पर कांग्रेस विरोध जता सकती है.
- जिसके लिए कांग्रेस पार्टी के दिग्गजों से मुलाकात कर बैठक करना बेहद ज़रूरी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#arun jaithley
#BJP
#bjp parliamentry meeting
#congress party
#enemy property bill
#enemy property ordinance
#finance minister arun jaithley
#Lal Krishna Advani
#ManMohan Singh
#shatru sampatti
#shatru sampatti bill
#shatru sampatti vidheyak
#Sonia Gandhi
#कांग्रेस पार्टी
#पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
#बीजेपी पार्टी की संसदीय दल की बैठक
#लाल कृष्णा आडवाणी
#वित्त मंत्री
#वित्त मंत्री अरुण जेटली
#शत्रु संपत्ति अध्यादेश
#सोनिया गाँधी