कांग्रेस के 9 अप्रैल को किये उपवास को उपहास का नाम देने के बाद आज भाजपा भी उपवास पर बैठेगी. मोदी सरकार सहित भाजपा के आला मंत्री आज विपक्ष के खिलाफ उपवास रखेंगे. आज भाजपा संसद सत्र में विपक्ष द्वारा किये गये हंगामे की निंदा करते हुए लोकतंत्र बचाओ उपवास करेंगी.
पीएम सहित सभी मंत्री करेंगे उपवास:
दलित हिंसा को लेकर 9 अप्रैल को कांग्रेस ने उपवास किया था और अब केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष को घेरने के लिए अनशन करने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उपवास पर रहेंगे। पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से कह दिया है कि उपवास के दौरान वे लोगों को यह बताएं कि कैसे कुछ लोगों ने बजट सत्र में हंगामा करते हुए लोकतंत्र को किनारे रखते हुए संसद बाधित की।
विपक्ष द्वारा संसद में गतिरोध उत्पन्न कर देश की विकास यात्रा को बाधित करने के विरोध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के सांसद देश भर में दिनांक 12 अप्रैल 2018 को प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक ‘लोकतंत्र बचाओ उपवास एवं धरना’ कार्यक्रमों में भाग लेंगे। pic.twitter.com/A9PUf84AcD
— BJP (@BJP4India) April 11, 2018
2,000 सांसद-विधायक करेंगे उपवास
पीएम मोदी के नेतृत्व में 2,000 सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्य उपवास करेंगे। हालिया संसद सत्र में कोई कामकाज न होने के विरोध में बीजेपी देश के सभी 600 जिला मुख्यालयों में उपवास करने जा रही है। पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा कि वे उपवास के दौरान मीडिया और लोगों से बातचीत करें और बताएं कि कांग्रेस ने किस तरह से संसद में गतिरोध पैदा कर रखा है।
बीजेपी में कौन कहां करेगा उपवास –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह – कर्नाटक के हुबली में.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह – नई दिल्ली
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज – नई दिल्ली
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान – नई दिल्ली
रेल मंत्री पीयूष गोयल – नई दिल्ली
विनय सह्रबुद्धे – नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, मेनका गांधी और सांसद मीनाक्षी लेखी – दिल्ली के हनुमान मंदिर.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद – पटना
गिरिराज सिंह – बिहार के नवादा
राधा मोहन सिंह – मोतिहारी
मुख्तार अब्बास नकवी – रांची
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण – चेन्नई
मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर – बेंगलुरु
महेश शर्मा – नोएडा
जेपी नड्डा – वाराणसी
थावरचंद गहलौत – इंदौर
वीरेंद्र सिंह – हरियाणा के जींद,
केजे अल्फोंस – केरल
एमजे अकबर – विदिशा
नारायण राणे – महाराष्ट्र
ओपी माथुर – ओडिशा
भूपेंद्र यादव – अजमेर
नेताओं को दी गयी सलाह-
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने पार्टी नेताओं को सार्वजनिक जगहों पर खाने से बचने या खाते हुए कैमरे की जद में आने से बचने की सलाह दी है. गौरतलब है कि भाजपा ने कांग्रेस के उपवास के दौरान एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमे कांग्रेस नेता उपवास से पहले छोला भटूरे खाते दिख रहे थे, जिसके बाद भाजपा ने इस बात को हथियार बनाकर उनकी काफी फजीहत की थी.
शिवसेना बोली, उपवास से हल नहीं होंगे मसले-
इस बीच महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने उपवास को राजनीतिक लाभ का उपक्रम करार दिया है। उन्होंने कहा कि उपवास करने से लोगों की समस्याएं हल नहीं होंगी। पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा गया, ‘पीएम का उपवास का यह ड्रामा पूरी तरह से राजनीतिक लाभ के लिए है।’