एक तरफ भारत में नोट बंदी से लोग जूझ रहे हैं वहीँ भारतीय जनता पटी नेता सम्मेलनों में पांच पांच सौ के नोट उड़ा रहे है.
मऊ जिले में था कार्यक्रम
- बीजेपी नेताओं द्वारा ये काम एक इंटर कोलेज में हुआ.
- पिछड़ा वर्ग सम्मलेन का था आयोजन.
- कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या आने वाले थे.
- उनके स्वागत के लिए एक गाने वालों की टोली को बुलाया गया था.
- जैसे ही गायकों ने गाना शुरू किया वैसे मौजूद नेता पांच सौ के नोट देने लगे.
पुराने पांच सौ के नोट को लेने से किया इनकार
- मज़े की बात तो ये हुई की नोट बंदी के दौर पर नेता लोग पुराने नोट दे रहे थे.
- वहा पर मौजूद एक गायक ने पैसे लेने से इनकार कर दिया
- क्योकि नोट पुराना था और अब चलना बंद हो गया है.
- श्रम आणि चाहिए ऐसे नेता लोगों को जो ऐसा काम कर रहे है.
- उपेन्द्र दत्त शुक्ला क्षेत्रीय संगठन मंत्री से जब पूछा गया.
- तो उन्होंने साफ़ इनकार कर दिया.पर किसीने पूरा वाकया विडियो
- में कैद कर लिया है.जहाँ पर मोदी काले धन को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं.
- पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा ऐसी हरकत समझ से बाहर है.
- इस वाकये पर अब क्या कार्यवाही होगी ये देखना अहम होगा.
.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें