भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 29 अप्रैल से दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 29 अप्रैल से 95 दिनों के लिए पांच राज्यों के दौरे पर हैं. इस दौरान अमित शाह 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनाएंगे.
जम्मू पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह-
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मिशन 2019 में जुट गए है.
- इसकी शुरुआत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जम्मू-कश्मीर से करेंगे.
- राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं.
- इस दौरे के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जम्मू पहुँच चुकें हैं.
पांच राज्यों के दौरे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह-
- पार्टी 2014 में जिन स्थानों पर हारी थी वहां पर ध्यान केन्द्रित करेंगे.
- दौरे के लिए राज्यों को चुनावी महत्व के हिसाब से तीन श्रेणियों में बाँट दिया गया है.
- अमित शाह ने कहा है कि 2014 में पार्टी जिस स्थानों पर हारी थी, वहां पर उन्होंने 120 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
- दौरे में संगठन की शक्ति का जायजा लेने पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा.
- इसके साथ ही पूरे देश में विचारधारा और चुनावी अपील के विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को झूठा ट्वीट करने वाला हुआ गिरफ्तार!
यह भी पढ़ें: सुरक्षा, शांति और विकास हमारी प्राथमिकता है: पीएम मोदी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें