आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और संस्थापक रहे वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण (अब स्वराज इंडिया के संस्थापक हैं) ने विवादित ट्वीट कर किया भगवान कृष्ण का अपमान। उन्होंने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी अादित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए भगवान कृष्ण के लिए कही आपत्तिजनक बातें।
भगवान कृष्ण का किया अपमान:
- स्वराज इंडिया के संस्थापक प्रशांत भूषण ने किया भगवान कृष्ण का अपमान।
- प्रशांत भूषण ने कृष्ण को लेकर ट्वीटर पर कही आपत्तिजनक बात।
- उन्होंने कृष्ण की तुलना यूपी में गठित ‘एंटी-रोमिया स्क्वॉड’ से की।
- भूषण ने कृष्ण अपमान करते हुए का कि वह एक महान ईव टीज़र थे।
‘एंटी-रोमिया स्क्वॉड’ पर किया हमला:
- प्रशांत भूषण ने यूपी के सीएम योगी द्वारा गठित ‘एंटी-रोमिया स्क्वॉड’ पर किया जोरदार हमला।
- भूषण ने ट्वीट कर कहा कि ‘रोमियो ने केवल एक महिला को प्यार किया था’।
- आगे कहा कि ‘जबकि कृष्णा एक महान ईव टीज़र थे’।
- प्रशांत यहीं नहीं रुके आगे कहा कि ‘क्या आदित्यनाथ के अंदर हिम्मत है कि वह अपने इस दल के सदस्यों को एंटी-कृष्ण स्क्वॉड बोलेंगे’?
बीजेपी ने दिया जवाब:
- प्रशांत भूषण द्वारा कृष्ण पर किये गये टिप्पणी पर ऐतराज जताते हुए बीजेपी ने ट्वीट किया है।
- बीजेपी के प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने प्रशांत भूषण के ट्वीट का तत्काल जवाब दिया।
- डॉ संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि ‘कृष्ण को समझने में कई जन्म लेने पड़ेंगे’।
- आगे संबित ने कहा कि ‘कितने आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए, दुःख की बात है’।
प्रशांत भूषण का विवादों से पुराना नाता:
- गौरतलब है कि यह कोई पहला नहीं जब वह कोई विवादित बयान दिये हों।
- इससे पहले भी वह कई बार विवादित बयान दे चुके हैं, जिसके लिए उन्हें कड़ी आलोचना भी झेलनी पड़ी है।
https://twitter.com/pbhushan1/status/848362262913875968
कृष्ण को समझ ने में कई जन्म लेने पड़ेंगे।
कितने आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए।
दुःख की बात है। https://t.co/iYk5YkOqq1— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 2, 2017