वैसे तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हमेशा से ही अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. परंतु बीते कुछ समय से वे EVM मशीनों को लेकर कई विवादित बयान दे चुके हैं. जिसके बाद अब वे इन बयानों के चलते मुश्किल में फंस गये हैं. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली से वक्ता नुपुर शर्मा ने केजरीवाल को एक चुनैती दी है. इस चुनौती के अनुसार उन्होंने केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देकर एक बार फिर उनके खिलाफ दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए ललकारा है.
दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को दिखाया उनका असली चेहरा :
- देश के कई राज्यों बीते दिनों उपचुनाव के मद्देनज़र मतदान कराया गया था.
- इन चुनावों में जनता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
- जिसके बाद आज इन उपचुनावों के नतीजे घोषित किये गए हैं.
- इस चुनावों में दिल्ली के राजौरी गार्डन उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी कि भारी बहुमत के साथ जीत हुई है.
- जिसके बाद बीजेपी की दिल्ली से प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने अरविन्द केजरीवाल पर तंज कसा है.
- उनके अनुसार दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को उनका असली चेहरा दिखा दिया है.
- यही नही इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल को खुली चुनैती दे डाली है.
- उन्होंने केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देकर एक बार फिर उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का आवाहन किया है.
- आपको बता दें कि उन्होंने यह सभी बातें ट्विटर पर ट्वीट के ज़रिये कहीं हैं.
- बता दें कि केजरीवाल बीते समय से चुनावों में इस्तेमाल की जाने वाली EVM मशीन को लेकर कई बार विवादित बयान दे चुके हैं.
- इसके अलावा वे पहले भी इस तरह के बयानों के चलते फंस चुके हैं फिर भी वे अपने बड़बोलेपन से बाज़ नहीं आते हैं.
- केजरीवाल पर एक तरफ वित्तमंत्री अरुण जेटली को लेकर विवादित बयान देने पर मानहानि का केस चल रहा है.
- तो वही पीएम मोदी की शिक्षा को लेकर सवाल उठाने पर शिकायत की गयी और अब उनके खिलाफ असम में गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जा चुका है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें