डिजिटल इंडिया की तर्ज़ पर खुद को बेहतर करने की कोशिश करने वाली बीजेपी की ट्वीटर सेवा नाकाम साबित हो रही है। गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में बीती शाम हुए दर्दनाक हादसे पर शोक जताने का समय भी बीजेपी सरकार के किसी मंत्री के पास नहीं है। विपक्ष की एक कमी पर सैकड़ों तंज कसने वाले इन मंत्रियों ने बीजेपी की ट्वीटर सेवा पर सिर्फ एक राज्यमंत्री को छोड़ कर किसी मंत्री ने अपनी संवेदना व्यक्त नहीं की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
[ultimate_gallery id=”99046″]
- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना के तुरंत बाद किया।
- ट्वीट के माध्यम से संवेदना जताने के साथ ही की मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की मांग भी की।
- गोरखपुर जिले के BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से तकरीबन 50 से भी अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है।
- वहीँ सरकार मामले में अब भी लीपापोती में लगी हुई है।
- हादसे के तुरंत बाद योगी सरकार की ओर से @upgov ने बयान जारी किया था।
- जिसके मुताबिक ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से नहीं बल्कि इन्सेफ्लाइटिस की वजह से मौते हुई हैं।
ये भी पढ़ें :गोरखपुर में मासूमों की मौत से हाहाकार मचा हुआ है- मायावती
- सरकार के इस दावे की हवा कुछ ही देर में निकल गयी जब ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 30 से अधिक बच्चे मौत के मुंह में समा चुके हैं।
- सबसे खास बात ये है कि, हादसे से ठीक दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी ने उसी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी किया था।
- इस दर्दनाक हादसे के बाद योगी सरकार पर सवाल उठाये जा रहे हैं जो कि, लाजिमी भी है।
- गोरखपुर में 50 से अधिक बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन है? यह चर्चा का विषय है।
ये भी पढ़ें :गोरखपुर: ये हैं BRD में हुई मौतों के गुनहगार!
डिजिटल इंडिया का मतलब ही भूले
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को डिजिटल इंडिया बनाने की बात करते हैं।
- लेकिन उससे पहले उन्हें अपने मंत्रियों को इससे परिचित करने की जरुरत है।
- विपक्षी सरकार के वक़्त जब कोई भी घटना होती थी तो विपक्ष डंका पीटना शुरू कर देता था।
- वही विपक्ष अब पूर्ण बहुमत के साथ में सरकार बनाये बैठा है।
- लेकिन डिजिटल इण्डिया की तर्ज़ पर भारत के विकास का नारा देने वाले प्रधानमंत्री की प्रदेश सरकार के मंत्री ही इसका मतलब नहीं जानते है।
- गोरखपुर में हुई घटना की बात करें तो किसी भी बड़े नेता ने घटना के मामले में ट्वीट कर संवेदना व्यक्त नहीं की।
- यहाँ तक की खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने ऑफिसियल ट्वीटर एकाउंट से मृतकों के प्रति संवेदना नहीं व्यक्त की।
- सभी मंत्रियों के ट्वीटर एकाउंट बने है मगर सभी पर सिर्फ उद्घाटन और फीता काटने वाली तस्वीरें ही ट्वीट होती है।
- सरकार के दो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा के ट्वीटर हैंडल का भी यही हाल है।
- अपने प्रदेश कि हालत के बारे में उन्हें ज़रा सा भी इल्म नहीं कि बीती रात गोरखपुर में जो हुआ उसके प्रति थोड़ी संवेदना व्यक्त कर दें ।
- और स्वास्थ व्यवस्था को सुनिश्चित करने के आदेश दे दें।
- वही योगी सरकार के एकलौते राज्यमंत्री है अतुल गर्ग जिन्होंने गोरखपुर में हुई मौतों के प्रति संवेदना व्यक्त की ।
- उन्होंने “कहा की ईश्वर परिवार को उन्हें ताकत दे।” सिर्फ एकलौते एक ऐसे राज्यमंत्री है।
- बाकी मंत्रियों ने सिर्फ अपनी रिबन काटने का फोटो और निरिक्षण का फोटो ही ट्वीट करते दिखें है।
- महिला मंत्रियों कि जो महिलाओं के सम्मान में बीजेपी मैदान में के नारे लगाती थी वो आज सोशल मीडिया पर चुप्पी साधे बैठी है।
- अपनी फजीहत स्वाति सिंह ने खुद ट्वीट में करा ली।
- जिसमे हेलीकाप्टर में बैठ कर वो बाढ़ से ग्रसित इलाके का निरीक्षण कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें