सत्तर करोड़ के काले धन को सफ़ेद करने के आरोप में ईडी ने दिल्ली के जाने माने वकील रोहित टंडन को गिरफ्तार कर लिया.छापेमारी में तेरह करोड़ से ज्यादा रूपये बरामद हुए हैं.
रोहित टंडन का पारसमल लोढ़ा, कारोबारी शेखर रेड्डी से रिश्ता
- रोहित टंडन के ताल्लुकात काले धन रखने के आरोप में पकड़े गए दो लोगों से बताया जा रहा है.
- पारसमल लोढ़ा कारोबारी शेखर रेड्डी से पुराना रिश्ता.
- सबसे पहले शेखर रेड्डी के घर छापेमारी हुई थी.
- इस छापेमारी में 13.65 करोड़ का कैश मिला था.
- कुछ ऐसे दस्तावेज़ प्राप्त हुए थे जिसने शक की सुई वकील रोहित टंडन पर ला दी.
- अगली छापेमारी में शेखर रेड्डी के घर से 170 करोड़ का कैश बरामद हुआ था.
पारसमल लोढ़ा इस काले धन के खेल का मास्टरमाइंड
- पारसमल लोढ़ा ही इस पूरे खेल में काले धन को सफ़ेद करने में लगा था.
- सारे दिशा निर्देश शेखर रेड्डी और रोहित टंडन को देता था.
- जैसे ही इस गुट पर छापा पड़ना शुरू हुआ.
- पारसमल ने भागने का प्लान बना लिया.
- लेकिन वो पकड़ा गया.रोहित टंडन की मदद कोटिक महिंद्रा के मेनेजर ने की.
- कोटिक महिंद्रा के मेनेजर आशीष को भी कल पकड़ लिया गया है.
- इनकम टैक्स अधिकारियों की नजर ऐसे कई काले धन के कुबेरों पर है.
- छापेमारी और गिरफ्तारियों का दौर भी जारी है.