नई दिल्ली: हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यार्ड में खड़ी एक ट्रेन में विस्फोट हो गया। हालांकि विस्फोट मामूली बताया जा रहा है और इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
दिल्ली से पानीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंची 64451 पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार की रात उस समय धमाका हो गया जब ट्रेन को यार्ड में खड़ा किया गया था।
धमाका बोगी नंबर 30098 में रखी एक लावारिस बैटरी में हुआ और जिसके बाद बोगी में आग लग गई थी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
हालांकि उस समय यात्रियों में भय व्याप्त हो गया था। इस धमाके के बाद रेलवे प्रशासन मौके पर पहुँच गया था और तत्काल ही धमाके वाली बोगी में हालात का जायजा लिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें