हरियाणा राज्य फतेहाबाद क्षेत्र में एक बस में विस्फोट हो गया है, जिसमें करीब 15 लोग घायल हो गये हैं। हरियाणा की एक प्राइवेट बस में हुआ हादसा।
यह भी पढ़ें: SC ने खारिज की BJP की मथुरा हिंसा मामले की CBI जांच की मांग
पोटाश और पत्थर से हुआ हादसा:
यह भी पढ़ें: शराबी डॉक्टर के हाथों गयी जच्चा-बच्चा की जान, कार्यवाही की मांग पर मिली लाठियां!
- भारत के हरियाणा राज्य में एक बस में विस्फोट से करीब 15 लोग घायल हो गये हैं।
- यह हादसा फतेहाबाद क्षेत्र में हुआ था, भूना क्षेत्र में हुआ ये हादसा।
- हादसा एक प्राइवेट बस में हुआ।
- हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं मिली है।
- घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया।
- विस्फोट का कारण खेतों में इस्तेमाल होने वाले पोटाश और पत्थर के कारण आग लगने से विस्फोट हुआ।
- हरियाणा के एडीजीपी लॉ एंड आर्डर मोहम्मद अकील ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने हज खर्च में किया प्रति व्यक्ति 4 हज़ार से ज्यादा का इजाफा
पहले भी हो चुके हैं धमाके:
- हरियाणा के ही पीपली क्षेत्र में पहले इस प्रकार की घटना हो चुकी है।
- जिसमे करीब 6 लोग की मौत हो गयी थी।
- यह हादसा हरियाणा के रोडवेज बस में हुआ था, जिसमें हल्की क्षमता वाला एलईडी इस्तेमाल किया था।
यह भी पढ़ें: “अखिलेश” सरकार के “विधायक” के भतीजे की घिनौनी हरकत, सरे राह फाड़े युवती के कपड़े!