असम में सोणितपुर जिले के घोड़ामारी क्षेत्र में बाबा रामदेव के पतंजलि मेगा हर्बल एवं फूडपार्क का निर्माण कार्य चल रहा है । लेकिन पतंजलि मेगा हर्बल एवं फूडपार्क के इस निर्माण कार्य में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। इस लापरवाही के चलते एक वयस्क मादा हाथी की मौत हो गई है । जिसके बाद असम वन विभाग ने बाबा रामदेव के पतंजलि मेगा हर्बल एवं फूडपार्क के निर्माणकर्ता के खिलाफ निर्माण स्थल पर गड्ढा खोदने की वजह से एक हाथी की मौत होने और जंगली हाथियों को सुरक्षा प्रदान करने में लापरवाही बरतने के आरोप में FIR दर्ज की है।
निर्माणकर्ता उदय गोस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज
- सोणितपुर जिले के घोड़ामारी क्षेत्र में बाबा रामदेव के पतंजलि मेगा हर्बल एवं फूडपार्क का निर्माण कार्य चल रहा है ।
- लेकिन इस निर्माण कार्य में लगातार लापरवाही बरती जा रही है।
- निर्माण कार्य में लापरवाई बरतने से एक हांथी कि मौत हो गई है।
- जिसके बाद असम वन विभाग ने पतंजलि मेगा हर्बल एवं फूडपार्क के निर्माणकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज की है।
- जो कि घोड़ामारी असम औद्योगिक विकास निगम (एआईडीसी) परिसर में पतंजलि पार्क के समन्वयक भी हैं।
- निर्माणकर्ता उदय गोस्वामी के खिलाफ निर्माण स्थल पर गड्ढा खोदने की वजह से एक हाथी की मौत होने का आरोप है।
- साथ ही गोस्वामी पर जंगली हाथियों को सुरक्षा प्रदान करने में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया गया है।
- वन संरक्षक जसीम अहमद ने बताया कि वनविभाग के अलावा तेजपुर थाने के अंतर्गत सलानीबाड़ी थाना में भी FIR दर्ज की गई है।
- जसीम अहमद ने बताया कि निर्माण स्थल के पास 14 से अधिक गड्ढे हैं।
- जिनमे से कुछ को मिट्टी से भर दिया गया है।
- इस घटना के बाद वन मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्मा ने घटना स्थल का दौरा किया।
ये भी पढ़ें :‘कर’ कानून में संशोधन करने की योजना बना रही मोदी सरकार !