ऐशिया की सबसे बड़ी व अमीर महाराष्ट्र नगर पालिका(BMC) के मद्देनज़र कल मतदान होना है. जिसके लिए सभी पार्टियों द्वारा तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. साथ ही जनता को अपने पाले में करने के प्रयास भी पूरे किये जा चुके हैं, बता दें कि इस चुनाव को जीतने के लिए पार्टियों द्वारा एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी खूब जमकर लगाये गए हैं. ख़ास बात यह है कि इस साल बीजेपी व शिवसेना का गठबंधन टूट जाने के बाद यह दोनों पार्टियां अलग-अलग मैदान में उतरी हैं. साथ ही खूब जमकर एक दूसरे पर निशाना भी साधा है.
विधानसभा चुनावों से कम नहीं बीएमसी चुनाव :
- महाराष्ट्र में होने वाले महानगर पालिका के चुनाव के लिए मंगलवार की तारीख का चयन किया गया है.
- जिसके तहत कल के दिन इस चुनाव के मद्देनज़र मतदान किया जाना है.
- आपको बता दें कि महाराष्ट्र के यह चुनाव किसी भी हालत में देश के विधानसभा चुनावों से कम नहीं हैं.
- दरअसल यह महानगर पालिका ऐशिया की सबसे अमीर महानगर पालिका है.
- इस महानगर पालिका के लिए बड़े-बड़े दिग्गज चुनावी मैदान में उतारते हैं.
- आपको बता दें कि इस चुनाव के लिए महाराष्ट्र की शिवसेना, बीजेपी, एमएनएस व एनसीपी आदि दिग्गज मैदान में उतर रहे हैं.
- गौरतलब है कि इस बार के बीएमसी चुनावों में पहली बार ऐसा होगा कि बीजेपी व शिवसेना एक दूसरे के विपक्षी बनकर मैदान में उतरेंगे.
- दरअसल बीते समय में दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर मतभेद के चलते यह गठबंधन टूट गया है.
- आपको बता दें कि बीजेपी द्वारा 50-50 सीटों का फॉर्मुला अपनाए जाने की बात कही गयी थी.
- जिसे शिवसेना द्वारा मान्य नहीं किया गया, जिसके बाद यह गठबंधन टूट गया है.
- जिसके बाद दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के विपरीत नज़र आयेंगी.
- बता दें कि इस साल के चुनाव में दोनों पार्टियों की परीक्षा होनी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें