मुंबई की महानगरपालिका यानी बीएमसी के लिए गत 21 फरवरी को हुए चुनाव के बाद बीते दिन इसके नतीजे घोषित किये गए हैं. जिसमे मुंबई की दिग्गज पार्टी शिवसेना को बहुमत आने की उम्मीद थी, परंतु हाल ही में गठबंधन से अलग हुई भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना को कड़ी टक्कर देते हुए मुकाबला किया, जिसके बाद से ही शिवसेना बौखलाई हुई है. साथ ही बिना नाम लिए पार्टी पर षडयंत्र का आरोप लगाया है.
शिवसेना ले सकती है कांग्रेस से समर्थन :
- बीते दिन मुंबई की महानगरपालिका व महाराष्ट्र की 11 नगरपालिकाओं के नतीजे घोषित हुए थे.
- जिसके तहत बीएमसी में शिवसेना ने अपनी बढ़त के साथ जीत दर्ज की थी.
- परंतु बीजेपी भी कही पीछे नहीं रही रही साथ ही कुछ ही सीटों से दूसरे स्थान पर रही थी.
- परंतु इन नतीजों के घोषित होने के साथ ही आरोपों का दौर शुरू हो गया है.
- जिसके तहत शिवसेना ने बीजेपी का नाम लिए बिना षड़यंत्र का आरोप लगाया गया है.
- यही नही शिवसेना द्वारा यह भी कहा गया है कि इस जीत के लिए बीजेपी ने दिल्ली के पूरे तंत्र की सहायता ली है.
- आपको बता दें कि शिवसेना को इन चुनावों में बहुमत लाने की उम्मीद थी जो अब टूट चुकी है.
- जिसके बाद सरकार बनाने के लिए वह कांग्रेस के साथ हाथ मिला सकती है.
- आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा शिवसेना को सर्थन देने का प्रस्ताव पेश किया जा चुका है.