Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

BMC चुनाव में घोटाला : निर्दलीय प्रत्याशियों ने खुद को डाला वोट फिर भी गिनती शून्य!

bmcpolls

महाराष्ट्र के मुंबई शहर स्थित महानगर पालिका बीएमसी एशिया की सबसे अमीर महानगरपालिका मानी जाती है. इस महानगर पालिका के तहत गत 21 फरवरी को चुनाव हुए थे. जिसके बाद इसके नतीजे घोषित किये गए थे. परंतु अब इन नतीजों में खामियां होती नज़र आ रही हैं. बता दें कि यहाँ के निर्दलीय प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि उनके खुद को वोट देने के बाद भी उनके वोटों की गिनती शून्य आई है जो एक घोटाले के ओर इशारा कर रही है.

प्रत्याशियों ने जांच की उठाई मांग :

  • गत 21 फरवरी को मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव हुए थे.
  • जिसके बाद इन चुनावों के परिणाम घोषित किये गए थे.
  • परंतु अब निर्दलीय पक्ष से चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों ने अब नतीजों में घोटाले के आरोप लगाये हैं.
  • जिसके तहत कहा गया है कि उनके खुद को मत डालने के बाद भी उनके वोटों की गिनती शून्य आई है.
  • जिसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग से नतीजों पर जांच कराने की मांग रखी है.
  • आपको बता दें कि उपनगरीय मुंबई के साकी नाका वर्ड से चुनाव में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी श्रीकांत के अनुसार उन्होंने खुद को ही वोट डाला था.
  • इसके साथ ही उनके सारे परिजनों ने भी उनके लिए ही मत डाला था.
  • परंतु चुनाव के नतीजे आने के साथ ही उनके मतों की गिनती शून्य आई है.
  • जिसके बाद उनका कहना है कि यह मामला संदिग्ध सा प्रतीत हो रहा है.
  • इसके अलावा 164 वार्ड के चुनाव में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी शिरसत ने भी आरोप लगाया है कि उनके वार्ड से मतदान की गनती में कुछ गड़बड़ी हुई है.
  • जिसके बाद उन्होंने इस मामले को लेकर अदालत जाने का विचार बना रहे हैं.

Related posts

सिम कार्ड वेरिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता,केंद्र से मांगा हलफनामा!

Prashasti Pathak
8 years ago

मुंबई के ताजमहल होटल को मिला भारत में सबसे पहला बिल्डिंग ट्रेडमार्क!

Namita
8 years ago

मोदी जी के भ्रष्ट्राचार का खुलासा कब करेंगे आप?

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version