महाराष्ट्र के मुंबई शहर स्थित महानगर पालिका बीएमसी एशिया की सबसे अमीर महानगरपालिका मानी जाती है. इस महानगर पालिका के तहत गत 21 फरवरी को चुनाव हुए थे. जिसके बाद इसके नतीजे घोषित किये गए थे. परंतु अब इन नतीजों में खामियां होती नज़र आ रही हैं. बता दें कि यहाँ के निर्दलीय प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि उनके खुद को वोट देने के बाद भी उनके वोटों की गिनती शून्य आई है जो एक घोटाले के ओर इशारा कर रही है.
BMC चुनाव में घोटाला : निर्दलीय प्रत्याशियों ने खुद को डाला वोट फिर भी गिनती शून्य!

प्रत्याशियों ने जांच की उठाई मांग :