महाराष्ट्र के निकाय चुनाव के मद्देनज़र मतगणना हो रही है, इस मतगणना के साथ ही अब समझ आने लगा है कि कौनसी पार्टी इस बार जीत कर महाराष्ट्र अपने नाम करे वाली है. परंतु इसी बीच इन नतीजों से मुंबई कांग्रेस खासा दुखी है. दरअसल इस बार की मतगणना के अनुसार फिलहाल शिवसेना व बीजेपी ही दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं, जिसके बाद कांग्रेस का इस बार पत्ता कटता नज़र आ रहा है ऐसा इसलिए क्योकि इस साल कांग्रेस गत वर्ष से एक पायदान और नीचे उतर आई है. जिसके बाद मुंबई शहर इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम ने कांग्रेस की हार को अपने सर लेते हुए पार्टी इस पद से इस्तीफा दे दिया है.
पार्टी कार्यकर्ताओं में था मतभेद :
- इस बार के बीएमसी चुनावों में कांग्रेस के लिए कोई खुशखबरी नज़र नहीं आ रही है.
- दरअसल इस साल मुंबई कांग्रेस खिसककर एक पायदान नीचे आ गयी है,
- साथ ही यह जगह मुंबई की बीजेपी द्वारा ले ली गयी है.
- आपको बता दें कि बीजेपी व शिवसेना में कड़ी टक्कर जारी है.
- इस समय महाराष्ट्र के चुनावों के तहत कही शिवसेना तो कही बीजेपी बढ़त बनाये हुए है.
- जिसके बाद कांग्रेस का इस बार पत्ता कटता नज़र आ रहा है.
- इसी बीच कांग्रेस से मुंबई शहर इकाई अध्यक्ष संजय निरुपम ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है.
- आपको बता दें कि संजय ने कांग्रेस की महाराष्ट्र में हार का ज़िम्मा अपने सर ले लिया है.
- इन चुनावों की शुरुआत से ही पार्टी के बीच वैचारिक मतभेद नज़र आ रहे थे.
- जिस बीच पूर्व सीएम रहे नारायण राणे ने भी हार का पूरा ठीकरा संजय निरूपम पर फोड़ दिया था.
- आपको बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता गुरदास कामत व निरुपम के समर्थकों के बीच कई बार टकराव के हालात पैदा हुए थे.
- जिसके बाद माना जा रहा है कि इस हार का नाता कहीं न कहीं पार्टी में आपस में मतभेद को मन जा सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें