मुंबई। मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के गोरेगांव में बन रहे नए बंगले में अवैध निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आरटीआई के माध्यम से मिली जानकारी के बाद बीएमसी ने महानायक को नोटिस भिजवाया है। आरटीआई में बंगले में कई जगह अवैध निर्माण करवाया गया है।
- कई बॉलीवुड दिग्गजों को बीएमसी भेज चुका नोटिस
- आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनपा आयुक्त अजोय मेहता को पत्र भेजकर एमआरटीपी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग की हैं।
- बीएमसी ने एमआरटीपी कानून के तहत अमिताभ को नोटिस जारी किया है।
- हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बीएमसी की ओर से किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी को नोटिस जारी किया गया है।
- इससे पहले ऋषि कपूर और अनुष्का शर्मा समेत कई बॉलीवुड दिग्गजों को बीएमसी की ओर से नोटिस जारी किया जा चुका है।
- आरटीआई लगाने के बाद सामने आया है कि बंगले में कई अवैध निर्माण किए गए है।
- बता दें कि अनिल गलगली ने आरोप लगाया है कि अमिताभ बच्चन जैसे बड़े लोगों के घरों में अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी कारवाई में देरी करती है जबकि गरीब और आम लोगों के घरों पर बीएमसी तुरंत तोड़कर करवाई करती है।