फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर विवाद अब सुलझता दिख रहा है. आज सीएम फड़णवीस के साथ प्रोड्यूसर्स गिल्ड, फिल्म के डायरेक्टर करन जौहर और एमएनएस राज ठाकरे की बैठक हुई है. इस बैठक के बाद प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने कहा है कि दीवाली के मौके पर 28 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होगी.
विवाद खत्म-
- एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे, निर्माता निर्देशक करण जौहर और मुकेश भट्ट ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की.
- प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने आश्वासन दिया कि अब प्रोड्यूर्स गिल्ड आगे से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेगा.
- इस आश्वासन के बाद एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे फिल्म के रिलीज के लिए राजी हुए.
- राज ठाकरे तीन शर्तों पर इस फिल्म की रिलीज के लिए मान गए.
- बता दें, इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फव्वाद खान एक छोटी भूमिका में हैं.
- इसी कारण राज ठाकरे और महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना (मनसे) इसका विरोध कर रही थी.
क्या है तीन शर्ते-
- फिल्म की शुरुआत मे उरी हमले के शहीदों के लिए स्लेट चलेगी और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.
- फिल्म के प्राफिट का कुछ पैसा शहीद वेलफेयर फँड में दिया जाएगा.
- बॉलीवुड अब पाक कलाकारों के साथ काम नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का मनाली शेड्यूल पूरा किया!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें