RSS हमेशा से ही अपने नेताओं व साथियों को लेकर चलने वाला संघ रहा है. इस संघ के नेता व कार्यकर्ता हमेशा ही देश हित में कार्य करते रहे हैं. ऐसे में इस संघ के एक दिवंगत नेता पर किताब लिखी जा रही है और उस महान व्यक्तित्व का नाम लक्ष्मणराव माधवराव ईनामदार है.

पीएम मोदी ने किया है सह-लेखन :

  • हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ (RSS) के एक दिवंगत नेता के जीवन पर किताब लिखी गयी है.
  • बताया जा रहा है की इस किताब को गुजराती भाषा में लिखा गया है जिसका विमोचन होने जा रहा है.
  • दिलचस्प बात यह है कि इस किताब में सह-लेखन पीएम मोदी द्वारा किया गया है.
  • यह किताब राजाभाई नेने व पीएम मोदी ने मिलकर लिखी है.
  • इसके साथ ही यह किताब RSS के नेता लक्ष्मणराव माधवराव ईनामदार के महान व्यक्तित्व पर आधारित है.
  • भाजपा प्रवक्ता राजूभाई ध्रुव के अनुसार एल एम ईनामदार वकीलसाहब के नाम से मशहूर रहे हैं.
  • इसके अलावा उन्होंने बताया कि किताब के विमोचन पर बड़ी हस्तियाँ शिरकत करेंगी.
  • जिनमे RSS के वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें : लोकसभा में हंगामा जारी, एक शख्स की दर्शक दीर्घा से कूदने की कोशिश!

यह भी पढ़ें  : 500 और 2000 रुपये के नए नोटों को अवैध बता कर नेपाल ने किया बैन!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें