नोट बंदी को लेकर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में लगातार हंगामा और गतिरोध जारी है। बता दें कि लगातार हंगामा कर रहा विपक्ष किसी भी हालत में सदन की कार्यवाही को चलने नही दे रहा है। आज राजुसभा में सुबह से ही हंगामा और गतिरोध जारी था जिसके चलते राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित कर दी गई थी। लेकिन 2 बजे भी राज्यसभा की कार्यवाही को विपक्ष ने चलने नही दिया और लगातार हंगामा करता रहा । जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। कुछ ऐसा ही हाल लोकसभा में भी दिखाई दिया जिसके बाद लोक सभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई ।
नोटबंदी के विरोध में विपक्ष आज मन रहा ‘ब्लैक डे’
- सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद अब एक महीने में करीब 84 लोगों की मौत हो चुकी है।
- जिसके बाद विपक्षी दल नोटबंदी के एक महीना पूरा होने के विरोध में आज ब्लैक डे मना रहे हैं।
- आपको बता दें की नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विपक्ष के अधिकांश दल एकजुट हैं।
- जिसके बाद अब राज्यसभा और लोकसभा के सभी विपक्षी सदस्य गांधी स्टैच्यू पर धरना देंगे।
- बताया जा रहा है की वे काली पट्टी बांधकर भी विरोध जताएंगे।
- जिसके बाद अब संसद के अंदर भी भारी हंगामा जारी रहा।
- जिसके चलते अब राजसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
- आपको बता दें की विपक्ष नोटबंदी पर चर्चा के साथ-साथ वोटिंग की भी मांग कर रहा है।
- जिसके चलते वह अपनी इस मांग पर अड़ा हुआ है और सदन की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर रहा है।
ये भी पढ़ें :भारत में नोटबंदी से थाइलैंड, दुबई, श्रीलंका जा रहे विदेशी पर्यटक