अमेजन द्वारा अमेरिका में अपनी वेबसाइट पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोर मैट बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाने के बाद भारत में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और इसके विरोध में लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अमेजन का जमकर विरोध किया।
शनिवार शाम को अमेजन के इस कदम के विरोध में लोगों ने ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली और #BoycottAmazon ट्रेंड के माध्यम से अपना विरोध जताया। इस ट्रेंड के जरिये लोगों ने अमेजन के खिलाफ इतने ट्वीट किये कि देखते ही देखते कुछ ही समय में यह देश भर में टॉप पर ट्रेंड करने लगा। किसी ने अमेजन को बैन करने की मांग की तो वहीं कुछ लोग अमेजन से माफ़ी मांगने के लिए कह रहे थे।
#BoycottAmazon के कुछ ट्वीट्स और लोगों की प्रतिक्रियाएं:
#BoycottAmazon they can't insult Hindus and get away
— 🔆 Keep Smiling 🔆 (@upma23) June 4, 2016
Dear @amazon dn't frget wat hppnd 2 @snapdeal fr making Amir as a Ambassador,if u nt respect Hindus feel the heat of boycott #BoycottAmazon
— Ram (@kulkarniram1) June 4, 2016
कुछ लोगों ने अमेजन से हिन्दू-देवी देवताओं की तस्वीर लगी डोर मैट को हटाने की मांग की।
We r peaceful community, we believe in peace, we will do peaceful protest. Remove Hindu goddess doormats from store @amazon #BoycottAmazon
— Modi Ka Parivar (@Modiarmy) June 4, 2016
वहीं कुछ लोग अमेजन की हरकत के बाद इतने आहत थे कि कभी भी अमेजन से कोई खरीददारी ना करने की बात भी कर रहे थे।
https://twitter.com/Goldiepandey26/status/739138889818865664
भारी विरोध के अमजेन ने ये डोर मैट हटा दिये हैं।
https://twitter.com/AskAnshul/status/739313325566091264
गौरतलब है कि धार्मिक भावनाओं के आहत होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जिस तरीके से अपना विरोध व्यक्त करते हुए अमेजन के खिलाफ मुहीम छेड़ दी थी, उसके बाद अमेजन ने इन प्रोडक्ट्स को तुरंत हटा दिया है लेकिन आस्था के प्रतीक गणेश, लक्ष्मी या फिर किसी अन्य हिन्दू देवी-देवता की तस्वीरों के साथ बिकने वाले प्रोडक्ट्स के वजह से अमेजन को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है।