हाल ही में भारतीय सेना द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा के दोनों तरफ तनाव बढ़ता नज़र आ रहा है जिसके चतले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की समिति (सीसीएस) की बैठक की है।

बैठक में सरकार के बड़े मंत्री हुए शामिल :

  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी सीसीएस की एक एहम बैठक।
  • बताया जा रहा है कि इस बैठक में नियंत्रण रेखा के पार की गयी सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा की गयी।
  • साथ ही कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की समिति की बैठक की है।
  • बैठक के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के हालात से प्रधानमंत्री को अवगत कराया।
  • गौरतलब है कि इस बैठक में सरकार के बड़े मंत्री भी शामिल रहे।
  • बैठक में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ ही आंतरिक इलाकों में हालात के बारे में जानकारी दी गई।
  • आपको बता दें कि नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादी ठिकानों पर 28 और 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक की गयी थी।
  • भारत द्वारा किये गये इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
  • सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी की संख्या बढ़ा दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें