गोवा की राजधानी पणजी में शनिवार से ब्रिक्स सम्मेलन शुरू होने जा रहा है. इस दौरान आतंकवाद और आर्थिक सुथारों पर चर्चा होगी. इस दौरान रूस और भारत के बीच 18 समझौते होंगे. रूस और भारत के इस कदम पर पाकिस्तान की नजरें जमी हुई हैं. पाकिस्तान भारत और रूस के इस कदम को लेकर सकते में है.
नरेंद्र मोदी ने रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वागत में ट्वीट किया. रुसी राष्ट्रपति ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आये हैं.
India welcomes you, President Putin! Wishing you a fruitful India visit. @KremlinRussia_E
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2016
S-400 पर लगेगी मुहर:
- रूस और भारत के बीच करीब 40 हजार करोड़ के रक्षा सौदे पर मुहर लग सकती है.
- दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर भी सहमति बनने के आसार हैं.
- रूस और भारत परस्पर सहयोगी रहे हैं और कई मौकों पर रूस ने भारत का खुलकर समर्थन किया है.
- लेकिन हाल के वक्त में भारत का अमेरिका के प्रति झुकाव रूस को नागवार गुजरने लगा था.
- ऐसे में ये मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
- एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की खरीद के साथ भारत की ताकत में और बढ़ोतरी होगी.
- ये मिसाइल अपने तरफ आने वाले मिसाइल और ड्रोन को 400 किमी रेंज के अन्दर मार गिराने की क्षमता रखती है.
- कई अरब डॉलर के इस समझौते के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगेगा.
ये भी पढ़ें: ब्रिक्स सम्मेलन को निशाना बना सकते हैं आतंकी !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें