ब्रिक्स सम्मेलन के दूसरे दिन नाम लिए बगैर PM मोदी ने पाकिस्तान को खरी खरी सुनाया । ब्रिक्स देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात करते हुए मोदी ने कहा, ‘हमारी समृद्धि के लिए आतंकवाद सबसे गंभीर खतरा है । विडंबना यह है कि भारत के पड़ोस में आतंकवाद की जन्मभूमि है।’

PM मोदी ने पाकिस्तान को सुनाया खरी खरी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात करते हुए पाकिस्तान को खरी खरी सुनाया
  • मोदी ने कहा कि, ‘हमारी समृद्धि के लिए आतंकवाद सबसे गंभीर खतरा है ।’
  • लेकिन ‘विडंबना यह है कि भारत के पड़ोस में आतंकवाद की जन्मभूमि है।’
  • ‘ब्रिक्स देशों को चाहिए कि ये आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों।
  • ‘आतंकी मानसिकता सरेआम दावा करती है कि राजनीतिक फायदों के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल जायज है।’
  • ‘हम इस मानसिकता की कड़ी निंदा करते हैं।’

ये भी पढ़ें :आखिर क्या है तलाक-ए-बिद्अत यानी तलाक-तलाक-तलाक!

  • ‘आज बढ़ता आतंकवाद मिडिल ईस्ट, वेस्ट एशिया यूरोप और साउथ एशिया के लिए बड़ा खतरा है।’
  • प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि ‘दुनिया भर के टेरर माड्यूल्स इस देश से संचालित होते हैं।’
  • यह देश न सिर्फ आतंकियों को पनाह देता है बल्कि आतंकी मानसिकता भी पालता है।’
  • PM ने कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सजा मिले, इनाम नहीं।

भारत ने किया पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग करने का कूटनीतिक हमला

  • भारत इस वर्ष ब्रिक्स सम्मेलन कि मेजबानी कर रहा है ।
  • मेजबान के रूप में भारत प्रचलन के अनुसार पड़ोसी देशों को आउटरीच सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकता है।
  • इस को ध्यान में रखते हुए भारत ने ‘सार्क’ देशों कि जगह पर अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गोवा बुलाया है।

ये भी पढ़ें :ब्रिक्स: आतकवाद के खिलाफ भारत का साथ देने को तैयार रूस और चीन

  • जिसमे श्रीलंका और भूटान के अलावा नेपाल और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी गोवा पहुंच चुकी हैं।
  • बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एवं इकोनॉमिक कोऑपरेशन (बिम्सटेक) के अंतर्गत
  •  भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार, थाईलैंड ओर श्रीलंका इस के सदस्य है ।
  • गौरतलब है कि पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग करने के लिए भारत ने ऐसा कूटनीतिक हमला किया है।
  • सार्क के देशों की जगह बिम्सटेक के देशों को आमंत्रित करने को उसी दिशा में एक और कदम के रूप में देखा जा रहा है।
  • बता दें कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मालदीव दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) के सदस्य हैं बिम्सटेक के नहीं हैं।
  • मोदी ब्रिक्स और बिम्सटेक समूहों के शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के लिए रविवार की रात लीला गोवा में राजकीय भोज भी देंगे।

ये भी पढ़ें :मैं मोदी का ‘बेस्ट फ्रेंड’ बनूँगा: ट्रम्प

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें