गोवा में 12 से 14 अक्टूबर को होने जा रहे ब्रिक्स सम्मेलन को निशाना बना सकते हैं आतंकी । ख़ुफ़िया एजेंसी के हवाले से मिली इस खबर में बताया गया है कि POk में भारतीय सेना द्वारा किये गए लक्षित हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान आतंकी इस तरह की योजना बना रहा है।
‘आईटीबीपी’ की डॉग स्क्वायड K9 को सम्मेलन की सुरक्षा की दी गई जिम्मेदारी
- ब्रिक्स ‘ब्राज़ील , रूस , भारत ,चीन और दक्षिण अफ्रीका‘ सम्मलेन में इस वर्ष भारत के गोवा में होने जा रहा है।
- ख़ुफ़िया एजेंसीयों ने सीमा पार की कॉल इंटरसेप्ट कर के पता लगाया कि आतंकी महाराष्ट्र में कही छुपे हैं ।
- जानकारी मिलते ही गृह मंत्रालय ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की डॉग स्क्वायड K9 को सम्मेलन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी है।
ये पढ़ें :LOC के छम्ब सेक्टर में देखी गयी पाक सेना की रेजिमेंट !
- ये डॉग स्क्वायड सम्मेलन के सभी प्रमुख स्थलों कि सुरक्षा करेंगे।
- साथ ही इसमें शामिल होने आ रहे नेताओं के रुकने की जगहों की सुरक्षा भी डॉग स्क्वायड करेगा।
- गौरतलब है कि स्थानीय पुलिस और आर्मी की डॉग स्क्वायड के लिए इतने बड़े सम्मेलन सुरक्षा संभव नही थी ।
- इसी कारण आईटीबीपी की डॉग स्क्वायड K9 को सम्मेलन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपि गई है।
- आईटीबीपी की डॉग स्क्वायड को भारतीय रेलवे के एसी कोच से दिल्ली से गोवा ले जाया जा रहा है।
- बताया जा रहा है कि आईटीबीपी की ये K9 डॉग स्क्वायड यूनिट को देश की सबसे बेहतरीन डॉग स्क्वायड है।
- नारकोटिक्स, एक्सप्लोसिव डिटेक्शन और ट्रेकिंग में इस डॉग स्क्वायड का कोई सानी नहीं है।
ये भी पढ़ें :राजस्थान बॉर्डर पर घुसपैंठ को रोकेंगे अब ट्रिप फ्लेयर से !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें