बीते वर्ष 2015 के सिविल सर्विस(UPSC) के एग्जाम में टॉप करने वाली लड़की टीना डाबी व टॉप फाइव में आने वाले अतहर आमिर-उल-शफी खान जल्द ही जाति व धर्म की बंदिशें दरकिनार कर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

बहुत जल्द होगी सगाई :

  • बीते वर्ष में हुए UPSC के एग्जाम में टीना जहां नंबर वन पर थीं, वहीं शफी दूसरे नंबर पर थे।
  • बताया जता है की यहीं से उनकी प्रेम कहानी भी शुरू हुई।
  • फिलहाल दोनों की मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी फॉर ऐडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग चल रही है।
  • टीना के अनुसार उनकी और अथर की शादी की तारीख तो फिलहाल तय नहीं हुई है।
  • परंतु दोनों की सगाई बहुत जल्द होने वाली है।
  • आपको बता दें की टीना डाबी दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन कर चुकी हैं।
  • पिछले वर्ष उन्होंने UPSC की परीक्षा में 2,025 अंक मिले थे जिसके साथ उन्होंने टॉप किया था।
  • वहीं दूसरा स्थान हासिल करने वाले जम्मू-कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान थे।
  • बताया जाता है की अथर को 1,018 अंक (27 फीसदी) अंक मिले थे।
  • टीना बताती हैं कि 11 मई को दोनों की पहली बार मुलाकात डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के दफ्तर में हुई थी।
  • बस वहीं पर पहली नजर में ही दोनों को प्यार हो गया था।
  • उन्होंने कहा, ‘हम सुबह मिले और शाम को अतहर मेरे दरवाजे पर था।
  • अगस्त का महीना आते-आते मुझ पर भी उसका जादू चल गया था।
  • टीना अथर की गंभीरता और उनके धीरज के लिए उन्हें हर दिन धन्यवाद देती हैं।
  • उनकी निगाह में अथर एक अद्भुत इंसान हैं।
  • इसके साथ ही टीना और अतहर ने अपने रिश्ते को कभी दुनिया से छिपाया नहीं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें