उरी हमले में सुरक्षा में हुई चूक पर की गई बड़ी कार्यवाई.
कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी पूरी होने तक पद पर नहीं रहेंगे-
- उरी में जवानों की शहादत के पीछे बड़ी चूक के ज़िम्मेदार आधिकारियों पर कार्यवाई शुरू हो गई है.
- उरी पर हमले को सुरक्षा इन्तेजाम के पर्याप्त ना होने को भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है.
- इसके वजह से उरी ब्रिगेड के कमांडर को उनके पद से हटाया गया है.
- अब जब तक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी पूरी नहीं होती तब तक वो पद पर नहीं रहेंगे.
यह भी पढ़ें: सुरक्षा समीक्षाः सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जारी है बैठकों का दौर!
सुरक्षा में चूक बनी हमले की वजह-
- उरी में जहां पर कैंप लगाया गया वहां पर सुरक्षा में चूक हुई.
- जिसकी वजह से आतंकी इतना बड़ा हमला कर पाए और 20 सैनिकों को मरने में सफल हो गए.
- सैनिकों की पेट्रोलिंग ठीक से नहीं होने की वजह से आतंकी कैंप में आग लगाने में कामयाब हो गए.
- हमले में अब तक 20 जवान शहीद हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: धोखे से LOC पार कर गया भारतीय जवान, पाक सेना ने पकड़ा
नए ब्रिगेडियर इंचार्ज ने संभाला पद-
- सेना प्रमुख आज उरी पहुंच रहे है और उनके आने से पहले ही ब्रिगेड कमांडर को हटा दिया गया है.
- उन्हें जाँच पूरी होने तक ऊधमपुर हेडक्वार्टर भेज दिया गया है.
- जाँच पूरी होने तक उन्हें कोई अतिरिक्त पदभार नहीं दिया जाएगा.
- उनकी जगह नए ब्रिगेडियर इंचार्ज ने पद संभाल लिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें