सोमवार सुबह इंडिया-यूके टेक समिट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आईं. थेरेसा ने भारत, ब्रिटेन टेक सम्मेलन में कहा, ‘भारत और ब्रिटेन के बीच बहुत संभवानाएं हैं. हमारा संबंध बहुत ही विशेष है.’

भारत और ब्रिटेन के बीच खास रिश्ता’-

  • इंडिया-यूके टेक समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई कि मेक इन इंडिया भारत-यूके संबंधों को प्रगाढ़ करने मे सहायक होगा.
  • वहीं पीएम मोदी ने कहा भारत के लिए ये गर्व की बात है कि यूरोप से बाहर अपनी पहली यात्रा के लिए थेरेसा मे ने भारत को चुना.
  • थेरेसा मे ने कहा कि दोनों देश एक विशेष संबंध साझा करते हैं.
  • उन्होंने कहा, ‘भारत और ब्रिटेन के बीच बहुत संभवानाएं हैं. हमारा संबंध बहुत ही विशेष है.’
  • उन्होंने ये भी कहा कि ब्रिटेन अर्थव्यवस्था और सामाजिक सुधारों पर काम कर रहा है.
  • थेरेसा ने यह भी कहा कि भारतीय निवेश से हमारी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने में मदद हो रही है.
  • इस दौरे में भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
  • भारत भारतीय छात्रों के यूके वीजा पर अपनाए जा रहे सख्त रवैये का मुद्दा उठा सकता है.

तीन दिवसीय यात्रा पर थेरेसा मे-

  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे अपनी पहली भारत यात्रा पर रविवार देर रात दिल्ली पहुंचीं.
  • प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद थेरेसा मे की यह पहली भारत यात्रा है.
  • ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आई है.
  • सोमवार को थेरेसा मे का दिल्ली में औपचारिक स्वागत भी किया जाएगा.
  • थेरेसा आठ नवंबर तक रहेंगी और इसी दिन बेंगलुरु के अलसूर स्थित ऐतिहासिक सोमेश्वर मंदिर भी जाएंगी.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें