पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पार से आतंकी हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बता दें की पाकिस्तान की सीमा में तैयार 60 आतंकी भारत में फिर से कोई बड़ा हमला करने की फिराक में है। ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के बताये जा रहे हैं जो की पाकिस्तान के सियालकोट क्षेत्र में मौजूद हैं। ये सभी भारत पर बड़ा हमला कर के उसे दहलाने की साजिश रच रहे हैं।
BSF को चमलियाल क्षेत्र से मिला एनवीडी कैमरा
- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी आतंक लगातार भारत पर हमले कर रहे हैं।
- ऐसे में जानकारी मिली है की पाकिस्तानी सीमा में मौजूद 60 आतंकी एक बार फिर भारत को दहलाने की साजिश रच रहे हैं।
- ये आतंकी पाकिस्तान के सियालकोट क्षेत्र में मौजूद हैं जो की लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के बताये जा रहे हैं।
- बता दें की इससे पहले बीएसएफ ने चमलियाल क्षेत्र से एनवीडी कैमरा बरामद किया है।
- ये कैमरा नाइट विजन डिवाइस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे की रात में भी आसानी से देखा जा सकता है।
- गौरतलब है की ये कैमरा अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास वहां मिला है जहाँ सीमा सुरक्षा बल के तीन जवान मारे गए थे।
- बीएसएफ के DIG राम अवतार ने बताया की जब हमारे जवान क्षेत्र की तलाशी ले रहे थे।
- तब उन्होंने ये एनवीडी कैमरा बरामद किया गया था।
- उन्होंने बताया की इसका उपयोग आतंकियों ने 29 नवंबर को सुरंग पार करने के लिए किया था।
- जसके बाद इन तीन पाक आतंकियों को BSF जवानों द्वारा मार गिराया गया था ।
ये भी पढ़ें :घर में नगद पैसा रखने और नगदी लेनदेन की लिमिट तय कर सकती है सरकार !