BSF जवान तेजबहादुर वीडियो मामले में केंद्र सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने एक टीम गठित की है। यह टीम सीमा से लगे पोस्ट पर जवानों के मेस व खाने का जायजा लेंगी।
पोस्ट पर निगरानी रखेंगी डाइटिशियन टीम :
- BSF जवान का वीडियो होने के बाद केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है।
- फोर्स अपने स्तर पर जांच कर गृहमंत्रालय को रिर्पोट भेजने वाली है।
- वहीं केंद्र सरकार भी अब जवानों के लिए इस मामले के बाद बड़ा कदम उठाने जा रही है।
- केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सरकार ने सीमा से लगी पोस्टों पर एक डाइटिशियन की टीम को भेजने का फैसला किया है।
- जो कि भोजन बनाने और उसकी स्वच्छ ढंग से आपूर्ति से लेकर हर चीज पर खास तौर पर ध्यान देंगी।
यह है पूरा मामला :
- बीएसएफ जवान तेजबहादुर ने तीन वीडियो फेसबुक पर डाल खराब खाने की मुद्दा उठाया था।
- इस वीडियों में उसने आरोप लगया था कि आधिकारी जवानों के लिए आने वाले राशन को बेच देते हैं।
- उसका नतीजा होता है कि जवानों को पूरा खाना नहीं मिलता।
- जवान ने पीएम से मामले की जांच कराने की मांग की थी।
- इसके बाद यह पूरा मुद्दा गरमा गया, गृहमंत्री ने इस मामले में जांच के आदेश दिए।
- अधिकारियों की पोल खोलने वाले जवान तेज़ बहादुर को इसके बाद दूसरी यूनिट में ट्रांसफर कर दिया गया।
- जहां उसे प्लम्बर का काम दिया गया।
- बीएसएफ ने इसे ड्यूटी के दौरान फ़ोन का इस्तेमाल करने की सजा बताई थी।
- नियमों के मुताबिक़ ड्यूटी करते वक्त कोई भी जवान फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें