जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Terror Attack) के पास बीएसएफ की 182वीं बटालियन के कैंप पर हमला कर दिया. हमले में 3 आतंकवादी शामिल थे. जानकारी के मुताबिक हमला करीब सुबह 4.30 बजे करीब हुआ. आतंकी बीएसएफ कैंप में घुसने में कामयाब हुए हैं. वहीं मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया गया. जबकि BSF जवान बी के यादव शहीद हो गए. उनका शव मेस में पाया गया था.
झारखण्ड के रहने वाले शहीद बृज किशोर यादव:
- झारखण्ड के साहिबगंज के रहने वाले बृज किशोर यादव के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा पुत्र अभिषेक किशोर और पुत्री संध्या और सुषमा हैं.
- एक बेटी की शादी हो चुकी है जबकि दूसरी की शादी की बात वो करने वाले थे.
- बृज किशोर यादव की शहादत की खबर से परिवार में मातम का माहौल है.
- बेटियों को यकीन नहीं हो पा रहा है कि 17 नवम्बर को आने वाले उनके पिता अब नहीं आने वाले हैं.
- वहीँ पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है.
बेटी की शादी की करने वाले थे बात:
- अपने पति बृजकिशोर यादव के शहीद होने की खबर के बाद पत्नी रीपी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
- उनके गांव की दर्जनों महिलाएं व जिला प्रशासन के पदाधिकारी डीसी, एसपी उनके घर पर पहुंचकर उन्हें सांत्वना देते रहे .
- पत्नी रो-रोकर बता रही थीं कि नवंबर में आने के बाद दूसरी बेटी की शादी पर चर्चा करने की बात कहे थे.
- लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था. ‘आज BSF ने शहीद बृज किशोर यादव को सलामी दी. उनका पार्थिव शारीर उनके पैतृक गाँव ले जाया जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें