बीएसएफ के 29वें बटालियन टी.बी यादव ने बीएसएफ जवानों की दर्द भरी कहानी एक वीडियो द्वारा ज़ाहिर की थी जिसमें साफ़-साफ़ देखा गया की बीएसफ जवानों को कड़ी मेहनत के बाद किस तरह का खाना दिया जाता है. साथ ही जवान का कहना है कि सरकार उन्हें हर चीज़ भेजती है लेकिन आला अधिकारी सब खा जाते हैं. इस खुलासे के बाद उन्हें दूसरी यूनिट में ट्रान्सफर कर दिया गया जहाँ उन्हें प्लम्बर का काम दिया गया है.
जवान बन गया प्लम्बर-
- वीडियो के ज़रिए बड़े अधिकारियों की पोल खोलने वाले बीएसएफ जवान तेज़ बहादुर का दूसरी यूनिट में ट्रांसफर कर दिया गया है.
- जहाँ उनका ट्रांसफर हुआ है वहां उन्हें प्लम्बर का काम दिया गया है.
- बीएसएफ ने उनके ट्रांसफर का कारण ड्यूटी के दौरान फ़ोन का इस्तेमाल करना बताया है.
- नियमों के मुताबिक़ ड्यूटी करते वक्त कोई भी जवान फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.
- कहा जा रहा है कि तेज़ बहादुर पहले भी प्लम्बर का काम कर चुकें हैं.
कई बार मिल चुकी है कड़ी सजा-
- पिछले बीस साल की सेवा में तेज़ बहादुर यादव को चार बार कड़ी सजा मिल चुकी है.
- इन कड़ी सजाओं के कारन उन्हें क्वार्टर गार्ड में भी रखा जा चुका है.
- तेज़ बहादुर पर नशे में ड्यूटी करना, सीनियर का आदेश न मानना, बिना बताए ड्यूटी से गायब रहना और कमांडेंट पर बन्दुक तानने तक का आरोप लगा था.
- बीएसएफ के अनुसार तेज़ बहादुर को एक वरिष्ठ अधिकारी पर बन्दुक तानने पर 2010 में कोर्ट मार्शल किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें