बीएसफ के 29वें बटालियन टी.बी. यादव ने बीएसफ जवानों की दर्द भरी कहानी एक वीडियो द्वारा ज़ाहिर की थी जिसमें साफ़-साफ़ देखा गया की बीएसफ जवानों को कड़ी मेहनत के बाद किस तरह का खाना दिया जाता है. साथ ही जवान का कहना है कि सरकार उन्हें हर चीज़ भेजती है लेकिन आला अधिकारी सब खा जाते हैं. इस खुलासे के बाद उन्हें दूसरी यूनिट में ट्रान्सफर कर दिया गया जहाँ उन्हें प्लम्बर का काम दिया गया है.
परिवार कर रहा है न्याय की मांग-
- तेज़ बहादुर यादव के पिता ने कहा, ‘दिसम्बर में आया था, कह रहा था वहां अब नहीं रह सकता, खाना नहीं मिल रहा है.’
- तेज़ बहादुर की पत्नी ने कहा, ‘मेरे पति ने जो किया वो सही है और सच है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘अगर वो मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं तो उन्हें बॉर्डर पर क्यूँ भेजा गया.’
- तेज़ बहादुर की पत्नी ने कहा, ‘रोटी की मांग करना गलत नहीं है.’
- उन्होंने न्याय की मांग की है.
- तेज़ बहादुर यादव के बेटे ने कहा, ‘उचित भोजन की मांग करना गलत नहीं है.’
- उनके बेटे ने कहा कि इस बात की जाँच होनी चाहिए, उन्होंने न्याय की मांग की है.
- तेज़ बहादुर की माँ ने कहा कि मेरे बेटे को भोजन से संबंधित समस्याएं है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे ने अपने कई साथी सैनिकों के लिए इस मुद्दे को उठाया है.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें