योग गुरू बाबा रामदेव की स्वदेशी एफएमसीजी कंपनी पतंजलि के स्टोर शहर से लेकर छोटे कस्बे तक अब सीमित नहीं रहा। पतंजलि के उत्पाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तक पहुंच गई है। बीडब्ल्यूडब्ल्यूए ने पतंजलि के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
एक दर्जन से ज्यादा पतंजलि स्टोर खोले जाएंगे:
- बीएसएफ वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन (बीडब्ल्यूडब्ल्यूए) ने इस बारे में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है।
- इस करार के बाद देश के सभी बीएसएफ परिसरों में बीडब्ल्यूडब्ल्यूए पतंजलि दुकानें खोली जाएंगी।
- इसी के तहत पहली बीडब्ल्यूडब्ल्यूए पतंजलि दुकान गुरुवार को दिल्ली में खोली गई।
- जिसक उद्घाटन बीडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष और बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल के.के शर्मा की पत्नी रेणु शर्मा ने किया।
इन जगहों पर खुलेंगे पतंजलि स्टोर:
- पतंजलि के स्टोर अगरतला, तेकानपुर(ग्वालियर), गुवाहाटी, जोधपुर, सिलीगुड़ी, जालंधर में खुलेंगे।
- साथ ही कोलकाता, जम्मू, बेंगलुरु, सिल्चर, अहमदाबाद, हजारीबाग और इंदौर में खोले जाएंगे।
- समझौते के तहत बीएसएफ कर्मचारियों और उनके परिजनों को पतंजलि के प्रोडेक्ट्स खरीदने पर छूट दी जाएगी।
- इसके तहत यह छूट 15 से 28 फीसदी तक मिलेगी।
बीएसएफ और अधिकारियों को पतंजलि इंस्टीट्यूट में मिली ट्रेनिंग:
- आपको बता दें कि रामदेव का पतंजलि फूड पार्क विभिन्न तरह के एफएमसीजी प्रोडेक्ट बनाता है।
- साथ ही वह च्वयनप्राश, मसाले, घी और अन्य उत्पाद भी बनाता है।
- हरिद्वार में पतंजलि फूड पार्क की अन्य अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ सुरक्षा करता है।
- इसके साथ ही सीआरपीएफ जवान रामदेव की वीआईपी सिक्योरिटी में भी तैनात हैं।
- पिछले साल बीएसएफ के 2 हजार जवानों और अधिकारियों को हरिद्वार में पतंजलि इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग दी गई थी।
- इसके बाद बीएसएफ कर्मचारियों के लिए योग अनिवार्य कर दिया गया।
- बीएसएफ के 2.5 सुरक्षाबल पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर निगरानी करते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें