सोशल मीडिया पर खराब खाने का वीडियो पोस्ट करने वाले बीएसएफ जवाने तेजबहादुर यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। तेजबहादुर ने सीमा पर तैनात जवानों को खराब खाना देने की शिकायत की थी।
तेजबहादुर को किया गया सस्पेंड-
- सोशल मीडिया पर खराब खाने की शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान तेजबहादुर को सस्पेंड कर दिया गया है।
- मालूम हो कि तेज बहादुर ने बीएसएफ जवानों को खराब क्वालिटी का खाना परोसे जाने की शिकायत की थी।
- खबरों के अनुसार बीएसएफ ने माना है कि तेजबहादुर ने फोर्स की छवि को बिगाड़ने की कोशिश की है।
- कोर्ट ऑफ इंक्वारी में यह बात सामने आई है कि जिस भी जवानों से पूछताछ की गई उनमें से किसी ने भी खराब खाने को लेकर शिकायत नहीं की।
- बीएसएफ प्रवक्ता सुवेंदु भारद्वाज ने कहा कि बीएसएफ में सभी की सीमाएं और मर्यादाएं तय है।
- उन्होंने बताया कि कोर्ट ने सारे मामले की जाँच की और उसके बाद ही फैसला आया है।
- खाने को लेकर शिकायत के बाद तेजबहादुर को बॉर्डर पोस्ट से हटा कर प्लम्बर की ड्यूटी पर लगाया गया था।
यह भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस: BJP वरिष्ठ नेताओं पर गाज, SC ने दिये जांच के आदेश!
यह भी पढ़ें: IIT-दिल्ली ने हाउस डे पर लड़कियों को दिया ‘सभ्य कपड़े’ पहनने का निर्देश