डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत बीएसएनएल बृहस्पतिवार को वैष्णों देवी स्थल पर वाई-फाई सेवा शुरू कर रही है। आज से मां वैष्णों के दर्शन के लिए आने वाले भक्त बीएसएनएल की इस मुफ्त सेवा का लाभ ले सकेंगे।
- केन्द्रीय दूर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद दिल्ली से लॉन्च करेंगे वाई-फाई सेवा।
- देश का 1000वां वाई-फाई हॉट स्पॉट केन्द्र होगा मां वैष्णो देवी के दरबार में।
- भारत सरकार की कंपनी बीएसएनएल देगी वाई-फाई सुविधा।
- बीएसएनएल इस वित्त वर्ष में 500 करोड़ रूपये की लागत से 250 जगहों पर देगी वाई-फाई।
- डीजिटल इंडिया के तहत बीएसएनएल की साल के अन्त तक 2,500 वाई-फाई हॉट स्पॉट शुरू करने की योजना है।
- बीएसएनएल के अधिकारियों के अनुसार, 750 स्थलों पर हॉट स्पॉट बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है।
- पहले 30 मिनट फ्री होगी वाई-फाई की सेवा।
- ऐसा नहीं है कि 30 मिनट के बाद आप सेवा को प्रयोग नहीं कर सकते हैं।
- वाई-फाई सेवा को आप अलग-अलग मूल्य के डाटा पैक खरीद कर फ्री सेवा समाप्त होने के बाद भी प्रयोग कर सकते हैं।
- डिजिटल इंडिया के तहत सरकार ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले सारे शहरों में वाई-फाई हॉट स्पॉट बनाने का फैसला किया है।
- प्रमुख पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों पर भी हॉट स्पॉट बनाएगी सरकार।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें