बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया से बातचीत की, जिसमें बसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी पर हमला किया।
देश की 90 फ़ीसदी जनता लाइन में खड़ी है:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने नोटबंदी के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार की घेरते हुए हमला किया है।
- राज्यसभा सदन की कार्रवाई स्थगित होने के बाद सदन से बाहर आने पर मायावती ने मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं।
- उन्होंने कहा कि, देश की 90 फ़ीसदी जनता लाइनों में खड़ी है।
- बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, देश की जनता को नोटबंदी के फैसले से बहुत समस्या हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माफ़ी मांगे:
- नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलने वाली मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला किया।
- उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में लिया है।
- बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस जल्दबाजी के फैसले के लिए देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।
राज्यसभा छठे दिन भी स्थगित:
- मंगलवार को शीतकालीन सत्र का छठा दिन था।
- सत्र के छठे दिन भी राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई।
- जिसके चलते राज्यसभा सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।