अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर हमले के कुछ ही घंटे बाद सुरक्षाबलों ने बडगाम में तीन आतंकियों को घेर लिया था. देर रात तक चली मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है. वहीँ इनके पास से हथियार भी बरामद किये गए हैं. ये सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के बताये जा रहे हैं.
सुरक्षाबलों ने किया तीन आतंकियों को ढेर:
- बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए.
- हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
- जानकारी के अनुसार,सर्च ऑपरेशन के वक्त आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी.
- रुदवोड़ा गांव में घेरेबंदी डाले सुरक्षा बलों की टीम पर देर शाम 7.30 बजे अतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी थी.
- दोनों तरफ से बहुत देर तक फायरिंग जारी रही.
- सीआरपीएफ, सेना की आतंकवाद-रोधी इकाई RR और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान इसमें शामिल रहा.
- सीआरपीएफ के अनुसार 176 बटालियन के जवान, दूसरी आरआर और एसओजी के साथ तलाशी अभियान में निकले हुए थे.
- अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी था.
- सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया.
ये हमला पिछले 11 सालों में सबसे बड़ा हमला था. इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए. इसके पहले 2002 में आतंकी हमले में 10 से अधिक अमरनाथ यात्रियों की जान गई थी. इस हमले की हर किसी ने निंदा की थी.
15 साल बाद अमरनाथ यात्रियों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला!
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला:
- इस आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी.
- 19 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल भी हुए.
- कल रात 8 बजकर 20 मिनट पर अमरनाथ यात्रियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था.
- यात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने फायरिंग की.
- यात्रियों के अलावा पुलिस पर भी आतंकियों ने बोला हमला.
अमरनाथ हमला: 7 श्रद्धालुओं की मौत के बाद जागी सरकार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें