बडगाम के कनिहामा में सीआरपीएफ के काफ़िले पर ग्रेनेड हमला हुआ. इस हमले में 3 जवान, एक पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गए.
शोपियां जिले में तीन आतंकी हुए थे ढेर-
- जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जबकि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।
- शोपियां जिले के अवनीरा गांव में एक घर में ये आतंकवादी छिपे हुए थे।
- ख़बरों के मुताबिक़ दो आतंकवादी बचकर भागने में कामयाब रहे हैं।
- इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं।
- इन्हें श्रीनगर के बदामी बाग क्षेत्र के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि दो से तीन आतंकवादी गांव में छिपे हुए हैं।
- जिसके बाद शनिवार को राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस और सीआरपीएफ सहित सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया।
- पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को चारों ओर से घेर लिया।
- इसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
- स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, गांव की घेराबंदी को तोड़ने के लिए युवक सुरक्षाबलों के साथ भिड़ गए।
- इस दौरान सुरक्षाबलों द्वारा इस्तेमाल की गई पैलेट गन में सात नागरिक घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: शोपियां में 2 जवान शहीद, बांदीपोरा में आतंकी घिरे!
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में जारी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही भारतीय सेना!