इस वित्तीय वर्ष का बजट पेश हो चुका है. जिसके तहत वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा यह बजट पेश किया गया है. बता दें कि सरकार द्वारा पेश किये गए इस वर्ष के बजट में कई ऐसे मुद्दे रहे जो आम जनता के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे. जिसके बाद कहा जा सकता है कि इस वर्ष का बजट गत वर्षों के मुकाबले बेहतर रहा है. जिसके तहत सरकार द्वारा इस वर्ष रक्षा बजट पेश किया गया है जो गत वर्षों के बजट से काफी बेहतर माना जा सकता है.
केंद्रीय बजट 2017-18(रक्षा बजट) :
- इस वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा गत वर्षों की तुलना में काफी सुधार किया है.
- जिसके तहत इस वर्ष रक्षा के लिए करीब 2,74,114 करोड़ रूपये के आवंटन की घोषणा की गयी है.
- हालाँकि बता दें कि इस राशि को पेंशन बजट से अलग बताया गया है.
- इसके अलावा नयी खरीदी के लिए 10% रकम बढ़ाने का प्रस्ताव है.
- जिसके तहत रक्षा पूंजी के लिए सरकार द्वारा 86,488 करोड़ रूपये के आवंटन की बात कही है.
- बता दें कि पेंशन पाने वाले रिटायर्ड सैनिकों के लिए 85,740 करोड़ रूपये के आवंटन की घोषणा की है.
- गौरतलब है कि सेंट्रलाइज्ड डिफेंस ट्रैवल सिस्टम का विकास किया गया है,
- ताकि सैनिक व अफसर भी रेल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करा सकें.
- ताकि उन्हें रेलवे वॉरंट लेकर लाइन में न खड़े रहना पड़े.
केंद्रीय बजट 2016-17(रक्षा बजट) :
- गत वर्ष(2016) के आकड़ों के अनुसार इस वर्ष(2017) का बजट काफी संतुष्टिजनक माना जा रहा है.
- दरअसल गत वर्ष के बजट के अनुसार सरकार द्वारा रक्षा के लिये करीब 2,57,668 आवंटित किया गया था.
- इसके अलावा रक्षा पूँजी के लिए 78587 करोड़ रूपये आवंटित किये गए थे.
- आपको बता दें कि गत वर्ष पेंशन पाने वाले सैनिकों के लिए 82,119 करोड़ रूपये आवंटित किये गए थे.
केंद्रीय बजट 2015-16(रक्षा बजट) :
- वर्ष 2015-16 के बजट में सरकार द्वारा रक्षा के लिए 2,46,727 करोड़ आवंटित किये गए थे.
- आपको बता दें कि 17,77,477 करोड़ रुपए के इस बजट में रक्षा का बजट 13.88% था.
- इस 13.88% के रक्षा बजट में पेंशन व रक्षा पूँजी भी शामिल थी.
- बता दें कि तुलना में वित्तीय वर्ष(2017-18) का बजट अपने आप में सफल माना जा रहा है.