विपक्ष के लगातार विरोध के बीच केंद्र सरकार इस वित्तीय वर्ष के बजट को 1 फरवरी को पेश करने में कामयाब हो गयी है. जिसके बाद आज से संसद में बजट सत्र की शुरूआत हो रही है. बता दें कि यह सत्र राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सयुंक्त अधिवेशन को संबोधन के साथ ही शुरू हो जाएगा.

1 फरवरी को बजट 2017-18 होगा पेश :

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संयुक्त अधिवेशन के संबोधन के साथ ही आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो जाएगी.
  • बता दें कि राष्ट्रपति संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधन के बाद संसद में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया जायेगा.
  • जिसके बाद एक फरवरी यानी कल 2017-18 का आम बजट पेश किया जायेगा
  • गौरतलब है कि इस बार का बजट सत्र पहले से अलग होगा.
  • पहले बजट सत्र फरवरी के आखिरी हफ्ते में बुलाया जाता था.
  • साथ ही सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के भाषण के साथ ही संसद की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी जाती थी.
  • जिसके बाद कुछ अंतराल के बाद बजट पेश किया जाता था.
  • परंतु इस बार ऐसा नहीं होगा क्योकि राष्ट्रपति के भाषण के साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को पेश किया जाएगा.
  • इस बार का बजट सत्र खास इसलिए भी है कि सरकार ने रेल बजट को आम बजट के साथ मिला कर पेश करने का फैसला लिया है.
  • इसके साथ ही यह सत्र दो हिस्सों में होगा, पहला 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा.
  • वहीँ दूसरा हिस्सा मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगा.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें