इस वित्तीय वर्ष का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. जिसके तहत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित कर रहे हैं. जिसके बाद हर साल होने वाली प्रक्रिया के विपरीत इस वर्ष आर्थिक सर्वेक्षण को पेश किया जाएगा. जिसकी कापियां बड़ी मात्रा में संसद मे पहुंचाई गयी हैं.
रेल बजट व आम बजट एक होना ऐतिहासिक कदम :
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद के संयुक्त अधिवेशा को संबोधित कर रहे हैं.
- जिसके तहत उन्होंने इस वर्ष रेल बजट व आम बजट के एक होने को एक ऐतिहासिक कदम बताया है.
- इसके साथ ही उन्होंने देश में नोटबंदी के बाद गरीबों द्वारा सरकार का साथ देने की प्रशंसा की है
- साथ ही कहा कि देश के हर नागरिक ने काले धन के खिलाफ जो सरकार का समर्थन किया है वह काबिले तारीफ़ है
- इसके अलावा अपने संबोधन में उन्होंने सरकार के सबका साथ सबका विकास नारे की बात की है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एलपीजी पर दी गयी सब्सिडी को छोड़ने से लाखों गरीबों का भला हुआ है.
- इसके अलावा राष्ट्रपति ने दीन दयाल अन्तोदय योजना की भी बात की.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि करीब 16000 SHG ग्रुप को इस योजना के तहत मदद पहुंचाई गयी है.
- राष्ट्रपति ने सकरार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर भी प्रकाश डाला है.
- जिसके तहत करीब 2 लाख करोड़ जनता को 5.6 करोड़ का लोन दिया जा चुका है.
- इसके अलावा उन्होंने किसानों की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला है.
- जिसके तहत गत वर्ष दालों की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखे गए हैं.
- जिसे सरकार द्वारा हर संभव प्रयास कर के काबू किया जा सका है.
- राष्ट्रपति ने देश में नारियों के विकास पर भी प्रकाश डाला है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि नारी शक्ति देश का अभिन्न अंग है.
- जिनका विकास होना व समान अधिकार मिलना नारियों का हक़ है.
आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को हर समान अधिकार :
- अपने संबोधन में उन्होंने देश के पिछड़े पर्ग की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर पिछड़े वर्ग को समान अधिकार मिलना चाहिये.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि रिओ ओलंपिक्स की खिलाड़ी पीवी सिन्धु व साक्षी मालिक हमारे देश का गौरव हैं.
- इसके अलावा उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा भी उठाया.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने बड़ी ही कुशलता से सीमा पार जाकर दुश्मन की ईंट से ईंट बजा दी .
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें