इस वित्तीय वर्ष का बजट पेश हो चुका है. जिसके तहत वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा यह बजट पेश किया गया है. बता दें कि सरकार द्वारा पेश किये गए इस वर्ष के बजट में कई ऐसे मुद्दे रहे जो अच्छे थे वहीँ कुछ ऐसे मुद्दे थे जो निराशा जनक रहे. जिसके बाद कहा जा सकता है कि इस वर्ष का बजट मिला-जुला रहा है.
क्या है रेल यात्रियों के लिए ख़ास :
- 1 अप्रैल से लागू होने वाले इस वित्तीय वर्ष के बजट में सरकार ने रेल यात्रियों के लिए ख़ास घोषणाएं की
- जिसके तहत अब रेल यात्रियों के लिए रेल संघरक्षा कोष की स्थापना की जायेगी.
- बता दें कि इस कोष में करीब 1 लाख करोड़ रूपये सरकार द्वारा डाले जायेंगे.
- जिससे दुर्घटना होने पर इस कोष से घटना के शिकार लोगो की मदद होगी.
- यही नही सरकार 2020 तक सभी मानव रहित फाटकों को ख़त्म कर देगी,
- जिससे यहाँ होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी.
- बता दें कि 2019 तक रेलवे के सभी कोचों में बायो टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा.
- इसके अलावा सरकार की घोषणा के तहत IRCTC से टिकट बुक करने पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा.
- साथ ही पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेने चलाई जाएंगी.
- गौरतलब है कि कोच की साफ़ सफाई के लिए कोच मित्र की सुविधा शुरू की जाएगी.
- इसके आलावा नयी मेट्रो रेल नीति लागू करने की भी घोषणा की गयी है.
- सरकार द्वारा की गयी घोषणाओं में सोलर पॉवर प्लांट्स की भी बात की गयी.
- जिसके तहत 500 स्टेशनों पर सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाएँगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें