देश में इस वित्तीय वर्ष(2017-18) के बजट को गत एक फरवरी को पेश कर दिया गया था. जिसके बाद इस बजट को लेकर संसद में चलने वाले सत्र के पाहले चरण के बाद अब दूसरा चरण आज से आरंभ हो चुका है. बता दें कि संसद के इस सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चाएँ होनी हैं, जिसमे से एक लखनऊ के ठाकुर गंज में होने वाली आतंकी मुठभेड़ भी का मुद्दा भी हो सकता है.
राजनाथ सिंह आज संसद में देंगे बयान :
- संसद के दोनों सदनों में आज से बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हुई है.
- जिसके तहत आज केंद्रिया गृह मंत्री राजनाथ सिंह संसद में अपना बयान देंगे.
- बताया जा रहा है कि उनके इस बयान में बीते दिनों लखनऊ के ठाकुरगंज में हुई आतंकी मुठभेड़ का मुद्दा भी हो सकता है.
- राजनाथ सिंह यह बयान संसद के दोनों साड़ों में देंगे.
- इसके अलावा यदि विपक्ष की बात की जाए तो सदन की इस कार्यवाही में कई बयानों पर टिप्पणी व सवाल-जवाब किये जाने हैं.
- आपको बता दें कि इन मुद्दों में पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए बयान, दिल्ली विश्वविद्यालय का मुद्दा व यहाँ की छात्रा गुरमेहर को लेकर किरण रिजूजू द्वारा दी गयी टिप्पणी आदि सभी सामिल होंगे.
- इसके अलावा विपक्ष बजट से जुड़े कई मुद्दों पर भी सवाल-जावाब करेगा.