विपक्ष द्वारा भरसक कोशिशों के बाद भी इस वित्तीय वर्ष का बजट 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है. जिससे नाराज़ पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी इस वर्ष इस सत्र का बहिष्कार कर रही हैं.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संबोधन के साथ शुरू हुआ बजट सत्र :

  • आज से बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है.
  • जिसके तहत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दोनों सदनों की संयुक्त सभा को संबोधित कर रहे हैं.
  • जिसके बाद यहाँ वर्ष 2017 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.
  • जिस बीच संसद में इस कार्यक्रम के दौरान नोटबंदी को लेकर घमासान हो सकती है.
  • आपको बता दें कि नोटबंदी के ख़त्म होने के बाद यह संसद का पहला सत्र है
  • जिसमे विपक्षी पार्टियां सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी है.
  • माना जा रहा है कि कई दल बजट को चुनाव से ठीक पहले पेश किये जाने का विरोध कर रहे हैं.
  • जिसके तहत इस सत्र के दौरान नोटबंदी का मुद्दा भी जोरशोर से उठेगा.
  • बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने ऐलान किया है कि उसके 32 सांसद बजट सत्र के पहले 2 दिनों का बहिष्कार करेंगे.
  • पार्टी नोटबंदी के अलावा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में उसके 2 सांसदों की गिरफ्तारी का विरोध कर रही है.
  • 1 फ़रवरी को बसंत पंचमी के दिन पेश होने वाले आम बजट के दिन टीएमसी के सांसद सदन में नहीं आएंगे.
  • उनके अनुसार सरस्वती पूजा के दिन घर परिवार के साथ रहना चाहिए.
  • साथ ही उन्होंने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
  • टीएमसी का कहना है कि 31 दिसंबर को ही पीएम मोदी ने मिनी बजट पढ़ दिया था.
  • जिसके बाद अब तो महज औपचारिकता ही बची है.
  • आपको बता दें कि बजट सत्र का पहला हिस्सा 9 फरवरी तक चलेगा,
  • जबकि दूसरा हिस्सा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक होगा.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें