इस वित्तीय वर्ष का बजट पेश हो चुका है. जिसके तहत वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा यह बजट पेश किया गया है. बता दें कि सरकार द्वारा पेश किये गए इस वर्ष के बजट में कई ऐसे मुद्दे रहे जो अच्छे थे वहीँ कुछ ऐसे मुद्दे थे जो निराशा जनक रहे. जिसके बाद कहा जा सकता है कि इस वर्ष का बजट मिला-जुला रहा है.
जानिये क्या है युवाओं के लिए ख़ास :
- वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा इस वित्तीय वर्ष का आम बजट पेश किया गया है.
- इस आम बजट में देश के युवाओं की बात करने वाली मोदी सरकार ने कुछ अहम घोषणाएं की हैं
- जिसके तहत शिक्षा के क्षेत्र में 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव पास किया जाना है
- इसके साथ ही विज्ञान की शिक्षा पर सरकार आने वाले समय में भरपूर जोर देगी.
- गौरतलब है कि हर साल युवा कितना सीख पाते हैं, यह जानने के लिए नया सिस्टम लागू किया जाएगा.
- यही नही सरकार द्वारा 350 ऑनलाइन कोर्स के लिए स्वयं नाम का डिजिटल चैनल लॉन्च होगा.
- इसके साथ ही शिक्षा क्षेत्र में फोकस करने वालों को सरकार द्वारा बढ़ावा मिलेगा.
- 2015 में लॉन्च किए गए स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत युवाओं पर सरकार ध्यान रखेगी.
- इसके साथ ही इस मिशन का पैमाना बड़े स्तर पर बढ़ाया जाएगा.
- गौरतलब है कि CBSE नई परीक्षा नहीं लाएगी.
- साथ ही IIT व NET जैसी परीक्षाओं के लिए नई बॉडी का गठन होगा.
- इसके अलावा युवाओं को विदेशी भाषा सिखाई जाएगी, ताकि देश के बाहर भी युवा शिक्षा हासिल कर सकें.
जानिये वरिष्ठ नागरिको के लिए क्या है घोषणाएं :
- बजट 2017 में सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष घोषणाएं की गई हैं.
- जिसके तहत सरकार देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्वास्थ्य कार्ड बनाने की योजना बना रही है.
- आपको बता दें कि यह नया स्वास्थ्य कार्ड आधार कार्ड से बेहतर बनाया जाएगा.
- हालांकि, यह कार्ड आधार पर ही आधारित होगा.
- वित्त मंत्री के अनुसार इस स्वास्थ्य कार्ड में संबंधित वरिष्ठ नागरिक के स्वास्थ्य की सारी जानकारी होगी.
- बता दें कि सरकार इस कार्ड के जरिए देश के वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहती है.
- इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार एक नयी LIC योजना लाने की तैयारी में है.
- इस नई योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 8% का निश्चित रिटर्न दिया जाएगा.