देश के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र 2017 का दूसरा चरण चल रहा है. जिसके तहत यहाँ पर बजट व अन्य कई मुद्दों पर कार्यवाही चल रही है. बता दें की बीते दिन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में इस वित्तीय वर्ष का वित्तीय बिल पास हो गया है. जिसके बाद अब सभी राज्यों को आर्थिक मदद की जा सकेगी. यही नहीं आज की कार्यवाही के दौरान ऐसा माना जा रहा है कि वित्तमंत्रालय आज सदन में जीएसटी बिल पेश कर सकता है. इसी बीच फिलहाल सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
कार्यवाही के दौरान पत्रकारिता पर भी उठे सवाल :
- दोंनो लोकसभा व राज्यसभा में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है.
- जिसके तहत यहाँ की कार्यवाही के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चाएँ हो रही है.
- बता दें कि बीता दिन सदन की कार्यवाही के लिए ख़ास रहा है.
- ऐसा इसलिए क्योकि लोकसभा में इस वित्तीय वर्ष का वित्तीय बिल पास हो चुका है.
- जिसके बाद अब सभी राज्यों को आर्थिक मदद मिल सकने में आसानी होगी.
- इसके अलावा बीते दिन की सदन की कार्यवाही के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा रेल हादसों पर भी बातचीत की गयी थी.
- इसके साथ ही मंत्रालय द्वारा इन हादसों कि ज़िम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी गयी थी.
- जिसके बाद आज की सदन की कार्यवाही के दौरान पत्रकारिता पर सवाल उठाये गए हैं.
- बता दें कि यह विषय समाजवादी पार्टी के नेता व विधायक नरेश अग्रवाल द्वारा उठाया गया था.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज का मीडिया केवल एक पक्ष से ही खबरे दिखता है.
- जिसके बाड सदन में इस मुद्दे पर चर्चा हुई साथ ही काफी बहस भी की गयी.
- वहीँ दूसरी ओर आज उम्मीद है कि वित्तमंत्रालय द्वारा वास्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी बिल को पेश किया जाएगा.