देश के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र 2017 का दूसरा चरण चल रहा है. जिसके तहत आज की कार्यवाही में दोनों सदनों में वित्तीय बिल 2017 व बजट पर चर्चा की गयी है. साथ ही इस मुद्दे पर आगे भी चर्चा होनी बाकी है. बता दें कि आज लोकसभा में वित्तीय बिल कि चर्चा हुई है. वहीँ राज्यसभा में आज बजट पर चर्चा की गयी. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
झारखण्ड के बीजेपी मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया :
- आज लोकसभा में होने वाली कार्यवाही के दौरान बीजेपी के झारखण्ड से विधायक निशिकांत दुबे द्वारा कुछ बयान दिए गए.
- बता दें कि इन बयानों में उन्होंने अब तक सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
- यही नहीं उन्होंने कहा कि देश की दशा मौजूदा सरकार के अंतर्गत सुधरी है.
- यही नहीं वर्ल्ड बैंक के अनुसार देश विश्व में कुछ पायदान उपर भी आया है.
- परंतु कांग्रेस अभी भी देश की GDP को लेकर सवाल उठा रही है.
- परंतु पूरा विश्व भारत के विकास से भलीभांति परिचित है.
- इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के वक्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि वे देश के बहार पढ़ें हैं.
- इसी कारण उन्हें देश की अर्थव्यवस्था के बारे में ज़्यादा पता नहीं है.
राजनाथ सिंह द्वारा दिए गए बड़े बयान :
- राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान आज सदन में बजट के मुद्दे पर चर्चा हुई.
- जिसके तहत गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कई बड़े बयान दिए गए.
- आपको बता दें कि राजनाथ सिंह ने रेल हादसों की ज़िम्मेदारी उठाते हुए कहा कि जनता की रक्षा करना सरकार का कर्त्तव्य है.
- जिसके तहत यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी ज़िम्मेदारी NIA को सौंपी जायेगी.
- इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि घाटी में शान्ति बनाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं.
- इसके साथ ही घाटी के युवाओं के लिए रोज़गार के नए आयाम भी निकाले जा रहे हैं.
- इसके अवाला सदन में आज बजट पर भी चर्चा हुई है.