देश के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. इस सत्र के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चाएँ की गयी हैं. जिसके तहत आज वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी बिल को पेश किया है. इस बिल के पेश होने के साथ ही उन्होंने इससे जुड़ी सभी जानकारी लोकसभा में मौजूद स्पीकर सुमित्रा महाजन के ज़रिये सभी विधायकों को भी दी हैं.
एक जुलाई से जीएसटी लागू करने की है तैयारी :
- लोकसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान आज वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा वस्तु एवं सेवा कर के बिल को पेश किया गया है.
- जिसके तहत इस बिल को पेश करने के साथ ही सदन में मौजूद सभी लोगों को इसकी जानकारी दी गयी है.
- साथ ही कहा गया है कि इस बिल के नियम बनने के साथ ही अधिकारों का दुरूपयोग ना हो इसका ध्यान रखना होगा.
- आपको बता दें कि वित्तमंत्रालय द्वारा इस साल की एक जुलाई से देश में जीएसटी लागू होने की तैयारी की जा रही है.
- जिसके तहत आज सदन में इस बिल को मंज़ूरी देने हेतु पेश किया गया है.
- इसके साथ ही उन्हीने इस बिल की विशेषताएं बताते हुए इसे सबके लिए एक हितकारी निर्णय बताया है.
- आपको बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी भी लोकसभा में मौजूद हैं साथ ही कार्यवाही में भाग ले रहे हैं.
- जिसके बाद संदन में इससे जुड़ी चर्चा हो रही है साथ ही आज फैसला हो जाएगा कि इस बिल को मंज़ूरी मिलती है या नहीं.