लोकसभा में इन दिनों बजट सत्र चल रहा था, जिसे अब आगामी 9 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि आज की सभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली देश की अर्थव्यवस्था का एक ब्यौरा दिया है. जिसमे उन्होंने कई अहम बातों पर प्रकाश डाला है.
नकद अर्थव्यवस्था के चलते हो रही थी टैक्स चोरी :
- लोकसभा में चल रहे बजट सत्र का आज आखिरी दिन था.
- जिसके बाद अब इस सत्र को आगामी 9 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
- बता दें कि आज की सभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली मौजूब रहे,
- जिसके तहत उन्होंने यहाँ देश की अर्थव्यवस्था का एक ब्यौरा दिया.
- आपको बता दें कि उन्होंने पीएम मोदी के डिजिटल लेनदेन प्रक्रिया की बात की.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि देश में नकद अर्थव्यवस्था के चलते टैक्स चोरी हो रही थी.
- साथ ही कहा कि नोटबंदी के बाद रिज़र्व बैंक के पास करोड़ों में रकम जमा हुई है.
- इसके अलावा उन्होंने मुद्रास्फीति की बात करते हुए कहा कि पहले आंकड़ो के अनुसार यह 4% थी,
- परंतु नए आकड़ों के अनुसार यह 3.6% हो गयी है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नवंबर-दिसंबर का समय भले ही कठिन रहा हो,
- परंतु इन महीनों में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष करों के भुगतान में इज़ाफा हुआ है.
- इसके अलावा उन्होंने वाहनों की खरीदी की बात कही,
- जिसके तहत चार पहिया वाहनों में इज़ाफा हुआ है, वहीँ दूसरी ओर दो पहिया वाहनों की खरीदी में गिराव देखा गया है.
- इसके अलावा उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर की बात करते हुए देश में टैक्स प्रक्रिया की सुगमता की बात कही.